6/05/2008

है ना मुझे कहानी याद !



प्यासा कौआ भटक गया था,
घड़ा देख वह अटक गया था।
मगर घड़े में आधा पानी,
फिर भी उसने हार न मानी।

होशियार था कौआ काला,
कंकड़-पत्थर उसमें डाला।
पानी अब ऊपर चढ़ आया,
वह तो फूला नहीं समाया।

और उड़ गया काँव-काँव कर
पानी पी लेने के बाद,
अब तू ही बतला दे नानी
है ना, मुझे कहानी याद।
०० शंभुलाल शर्मा वसंत
मु-पो - करमागढ़, व्हाया तमनार
जिला - रायगढ़ 496119

कोई टिप्पणी नहीं: