6/23/2009

राष्ट्रीय रेखाचित्र प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन

रायपुर । मुक्तिबोध, हरिशंकर परसाई, श्रीकांत वर्मा के मित्र-साहित्यकार एवं देश के प्रतिष्ठित आलोचक-कवि-नाटककार श्री प्रमोद वर्मा की स्मृति में स्थापित एवं “प्रमोद वर्मा स्मृति संस्थान, छत्तीसगढ़” द्वारा आगामी 10-11 जुलाई, 2009 को रायपुर (स्थल-निरंजन धर्मशाला, माना एयरपोर्ट मार्ग) में दो दिवसीय राष्ट्रीय रेखाचित्र-रेखांकन प्रतियोगिता-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है ।

देश के महत्वपूर्ण कलाकारों को व्यापक तौर पर प्रोत्साहित और प्रतिष्ठित करने के लिए विशेष तौर पर राष्ट्रीय रेखाचित्र प्रतियोगिता-प्रदर्शनी का दो दिवसीय आयोजन भी किया गया है जिसमें चयनित 3 कलाकारों को संस्थान की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रमोद वर्मा स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जायेगा ।
सम्मान स्वरूप प्रथम 3 कलाकारों को 7, 5, 3 हजार नगद, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, शाल एवं श्री फल से 11 जुलाई, 2009 को पुरस्कृत किया जायेगा । कोई भी कलाकार अपने चुनिंदे 25 रेखाचित्रों के साथ उक्त प्रतियोगिता-प्रदर्शनी में भाग लेने हेतु सादर आमंत्रित हैं । प्रतिभागी कलाकार के आवास, भोजन, स्वल्पाहार की समुचित व्यवस्था संस्थान द्वारा की गई है । प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क है । सम्मान हेतु योग्य कलाकारों का चयन 3 विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा । प्रतियोगिता में सम्मिलित होने की सूचना 8 जुलाई, 2009 के पूर्व देना होगा । प्रतियोगी को अपना रेखाचित्र कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शित करना होगा । उसे दिनांक 9 जुलाई, 2009 तक रायपुर अवश्य पहुँचना होगा ताकि प्रदर्शनी की तैयारी की जा सके ।

इस अवसर पर प्रमुख देश के प्रमुख साहित्यकार – श्री अशोक बाजपेयी-दिल्ली, श्री प्रभाकर श्रोत्रिय, गाजियाबाद, श्री अरविंदाक्षन-कालीकट, श्री केदारनाथ सिंह-दिल्ली, श्री विनोद कुमार शुक्ल, रायपुर, प्रभात त्रिपाठी-रायगढ़, श्री नंदकिशोर आचार्य-जयपुर, श्री विजय बहादुर सिंह-कोलकाता, श्री विश्वनाथ प्रसाद तिवारी-गोरखपुर, श्री अरुण कमल-पटना, एकान्त श्रीवास्तव-कोलकाता, श्री खगेन्द्र ठाकुर-पटना, किशन कालजयी-दिल्ली, श्री कर्मेन्दु शिशिर-पटना, डॉ। धनंजय वर्मा-भोपाल, श्री रमेश दवे-भोपाल, श्री कमला प्रसाद-भोपाल, पंकज चतुर्वेदी-कानपुर, रमेश दत्त दुबे-सागर, डॉ. श्रीराम परिहार-खंडवा, श्री राजेश जोशी-भोपाल, श्री भगवान सिंह-भागलपुर, श्री कृष्णमोहन-वाराणसी, श्री मिथिलेश्वर-आरा, श्री उदय प्रकाश-गाजियाबाद, श्री कैलाश बाजपेयी-दिल्ली, शिवकुमार मिश्र-आनंद, मधुरेश-कानपुर, अष्टभुजा शुक्ल-बस्ती, देवेन्द्र दीपक-भोपाल, मुक्ता, वाराणसी, अशोक माहेश्वरी-दिल्ली, राजुरकर राज-भोपाल, विजय देव-भोपाल एवं छत्तीसगढ़ से रमाकांत श्रीवास्तव, गिरीश पंकज, सुशील त्रिवेदी, राजेन्द्र मिश्र, रमैश नैयर, ललित सुरजन, अशोक सिंघई, कमलेश्वर, नासिर अहमद सिंकदर, बी.एल.पाल, हरप्रसाद, डॉ. बलदेव, डॉ. चित्तरंजन कर, डॉ. बिहारीलाल साहू, शरद कोकास, रजत कृष्ण, विजय सिंह, विजय गुप्त, आनंद बहादुर सिंह, आनंद हर्षुल, नंदकिशोर तिवारी आदि उपस्थित होकर रेखाचित्रकारों का संबंल बढ़ायेंगे ।
किसी भी जानकारी के लिए ९४२४१-८२६६४ पर संपर्क किया जा सकता है ।

कोई टिप्पणी नहीं: