2/20/2010

कहें दिनेश्वर कविराय' कविता-ग़ज़ल संग्रह का विमोचन

मुंबई : युवा कवि, पत्रकार दिनेश्वर माली रोहिड़ा रचित कविता, गीत, ग़ज़ल संग्रह `कहें दिनेश्वर कविराय' का विमोचन कालाचौकी, मुंबई स्थित मुठलिया रेजीडेंसी में जैनाचार्य चंदानन सागरजी के पावन सान्निध में भवन निर्माता तथा समाजसेवी मदनलाल मुठलिया, शांतिलाल कवाड़, उद्योगपति केआर बेदमुथा की ओर से किया गया। ह्मकहें दिनेश्वर कविराय' काव्य-संग्रह की भूमिका वरिष्ठ पत्रकार, मीडिया विशेषज्ञ निरंजन परिहार ने लिखी है। कवि दिनेश्वर माली राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित रोहिड़ा गांव के मूल निवासी हैं। २२ वर्ष की अल्पायु में उनकी कविताओं तथा ग़ज़लों की यह दूसरी पुस्तक है। इससे पहले `धारा राजस्थान' नाम से काव्य-संग्रह प्रकाशित हो चुका है। कवि माली `द फ़िल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य हैं, जिनके रचित कविता, गीत, ग़ज़ल, आलेख, समाचार तथा साक्षात्कार देश की विविध लोकप्रिय पत्र-पत्रिकाओं तथा समाचार पत्रों में प्रकाशित होते रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दिनेश्वर माली रोहिड़ा अब तक क़रीब २ ह़जार से अधिक कविताएं लिख चुके हैं, `जिन्हें' अल्पायु में काव्य साहित्य तथा पत्रिकारिता के क्षेत्र में विशेष कार्य करने के उपलक्ष्य में मानवाधिकार सुरक्षा समिति, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भाटी की ओर से `किसान कवि' की उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है। कवि माली लिखित `मुंबई में मारवाड़', `मैं और मेरी मुलाकातें', `माली ओलखाण मुंबई', `सिरोही की शान' इत्यादि पुस्तकें संकलन तथा संपादन में हैं तथा `मैं और मेरी मुरली', `कविराज' `दरीए में प्यास पानी', `दुल्हन के कंगन' आदि कविता, गीत, ग़ज़ल की पुस्तकें प्रकाशनाधीन हैं। `कहें दिनेश्वर कविराय' के सफ़ल प्रकाशन पर गुजरात के मुख्य मंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष अजीत गुप्ता, आबू समाचार के संपादक संजय चतुर्वेदी, ऑल इंडिया एंटी करप्शन कमेटी से जुड़े उत्तम जैन, विधायक राज के पुरोहित, सांचौरी माली समाज युवा समाज के संगठन मंत्री सांवलाराम माली सहित मानवाधिकार सुरक्षा समिति, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भाटी, सुरेश सोलंकी, राजेंद्र परमार ने शुभकामना संदेश प्रेषित कर कवि माली को शुभकामनाएं प्रदान की हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: