सृजनागाथा डॉट कॉम के चार साल पूर्ण
रायपुर । राज्य की पहली वेब पत्रिका तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित, साहित्य, संस्कृति, विचार और भाषा की मासिक पोर्टल सृजनगाथा डॉट कॉम चार वर्ष पूर्ण होने पर चौंथे सृजनगाथा व्याख्यानमाला का आयोजन आज 6 जुलाई, 2010 दिन मंगलवार को स्थानीय प्रेस क्लब, रायपुर में दोपहर 3 बजे किया गया है । जिसमें हिन्दी के चर्चित आलोचक, समीक्षक और संपादक,उन्नयन, इलाहाबाद श्रीप्रकाश मिश्र, “कविता क्या, कविता क्यों ?” विषय पर व्याख्यान देंगे । विशिष्ट अतिथि होंगे छत्तीसगढ़ हिन्दी ग्रंथ अकादमी के अध्यक्ष श्री रमेश नैयर, दैनिक अमृत संदेश के प्रधान संपादक श्री गोविंद लाल वोरा, जनसत्ता के स्थानीय संपादक श्री अनिल विभाकर, वरिष्ठ लेखक श्री सुशील त्रिवेदी, नई दुनिया के संपादक श्री रवि भोई व प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अनिल पुसदकर ।
इस अवसर पर चौंथे सृजनगाथा डॉट कॉम सम्मान से श्री सनत चतुर्वेदी (पत्रकारिता), श्री नरेन्द्र बंगाले (फोटो पत्रकारिता), श्री संतोष जैन (इलेक्ट्रानिक मीडिया), श्री संदीप अखिल (रेडियो पत्रकारिता), श्री अशोक शर्मा (वेब-विशेषज्ञ), श्री संजीत त्रिपाठी (हिन्दी ब्लॉगिंग), श्री त्र्यम्बक शर्मा (कार्टून) और श्री कैलाश वनवासी, दुर्ग (कथा लेखन) श्री देवांशु पाल, बिलासपुर (लघुपत्रिका) को सम्मानित किया जायेगा। छत्तीसगढ़ के साहित्यकार, पत्रकार, रंगकर्मी, बुद्धिजीवी, ब्लागर्स, शिक्षाविद आदि को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है ।
2 टिप्पणियां:
सभी को बधाई एवं शुभकामनाएँ.
सर जी किसी वरिष्ठ खेल पत्रकार को भी दिलवा देते। बेचारे लोग 25-25 साल से कलम घिस रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें