7/14/2007

8वां विश्व हिंदी सम्मेलन के गुणी जन

8वां विश्व हिंदी सम्मेलन के वक्तागण


शैक्षिक सत्र-1 : संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ में हिंदी
13 जुलाई, 2007, शुक्रवार, 11.30 से 12.30, कॉंफ्रेंस रूम-4, सं. रा. सं मुख्यालय

अध्‍यक्ष -डॉ. गिरिजा व्यास (अध्यक्ष, राष्ट्रीय महिला आयोग) । संचालक-श्री नारायण कुमार । बीज वक्‍ता:श्री अनंतराम त्रिपाठी, प्रो. राम शरण जोशी मुख्‍य वक्‍ता, डॉ रत्‍नाकर पांडेय । अन्‍य वक्‍ता -प्रो. हरमन वैन ऑल्‍फन (यू एस ए), प्रो. जिआंग जिंग कुई, डॉ. विनोद बाला अरुण, रिपोर्टर, डॉ. नवीन चंद लोहानी


शैक्षिक सत्र-2 (समानांतर) : देश-विदेश में हिंदी शिक्षण: समस्‍याएं और समाधान
13 जुलाई, 2007, शुक्रवार, 15.10 से 17.40, हाफ्ट ऑडीटोरियम, एफ. आई. टी.


अध्‍यक्ष -श्री प्रेम चंद शर्मा( राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग) । संचालक-सुश्री अंजना संधीर (यू एस ए) बीजवक्‍ता-प्रो. वू जो किम (दक्षिण कोरिया) । डॉ. सूरजभान सिंह मुख्‍यवक्‍ता-डॉ. उल्‍फत, उज्‍बेकिस्‍तान । वक्‍ता-डॉ. ताकेशी फूजिई, डॉ. श्रीचंद जायसवाल (केन्‍द्रीय हिंदी संस्‍थान), डॉ. ली, दक्षिण कोरिया, डॉ. पद्मेश गुप्‍त (यू के), प्रो. दोनातेला डोलचिनी (इटली), डॉ. हरजेन्द्र चौधरी, खुला सत्र-प्रति वक्ता अधिकतम 3 मिनट । रिपोर्टर-प्रो. सत्‍यकाम (बल्‍गारिया)



शैक्षिक सत्र-3 (समानांतर) : वैश्‍वीकरण, मीडिया और हिंदी
13 जुलाई, 2007, शुक्रवार, 15.10 से 17.40, केटी मर्फी एम्फी थिएटर, एफ. आई. टी.

अध्‍यक्ष-श्रीमती मृणाल पांडे-संचालक- श्री राहुल देव । बीज वक्‍ता-डॉ. अच्युतानंद मिश्र, (मा. ला. च. पत्रकारिता विश्‍वविद्यालय), प्रो. सुधीश पचौरी । मुख्‍य वक्‍ता-श्री रवीन्‍द्र कालिया (नया ज्ञानोदय), वक्‍ता-सुश्री बी सुधा (कालीकट), श्री ओम थानवी (संपादक जनसत्‍ता), श्री पंकज शर्मा, श्री कुरबान अली (दूरदर्शन), डॉ. सुभाष धूलिया (विभागाध्‍यक्ष, इग्‍नू), डॉ. पुरुषोत्‍तम अग्रवाल, डॉ. संजीव भानावत (विभागाध्‍यक्ष, जनसंचार विभाग, राजस्‍थान विवि.), प्रो. रामबक्ष जाट (इग्‍नू), श्री सुनील हाली
खुला सत्र-कुल समय 30 से 45 मिनट / प्रति वक्ता अधिकतम 3 मिनट । रिपोर्ट-श्री हरेन्‍द्र प्रताप/ सुश्री अंबालिका मिश्रा ।




शैक्षिक सत्र-4 : विदेशों में हिंदी सृजन (प्रवासी हिंदी साहित्‍य)
14 जुलाई, 2007, शनिवार, 10.00 से 12.30, हाफ्ट ऑडीटोरियम, एफ. आई. टी.

अध्‍यक्ष - डॉ. इंदिरा गोस्‍वामी, डॉ. रूपर्ट स्नेल (अमरीका) । संचालकश्री उमेश अग्निहोत्री (अमरीका)
बीज वक्‍ता-डॉ. सुषम बेदी । श्रीमती उषा राजे सक्‍सेना । मुख्‍य वक्‍ता-श्री मोहन कांत गौतम । वक्‍ताश्री कृष्‍ण किशोर (अमरीका), डॉ. कृष्ण कुमार (बर्मिंघम),श्री केदार कुमार मंडल (प्रवासी कथा पर शोध), श्री हरिदेव सहतू (सूरीनाम),श्री अनिल शर्मा जोशी, डॉ. सुनीता जैन, श्री डम्बर नारायण यादव (नेपाल), खुला सत्र कुल समय 30 से 45 मिनट / प्रति वक्ता अधिकतम 3 मिनट । रिपोर्टर राकेश पांडे (दिल्‍ली)




शैक्षिक सत्र-5 (समानांतर) : हिंदी के प्रचार-प्रसार में सूचना प्रौद्योगिकी की भूमिका
14 जुलाई, 2007, शनिवार, 10.00 से 12.30, केटी मर्फी एम्फी थिएटर, एफ. आई. टी.

अध्‍यक्ष -प्रो. अशोक चक्रधर, इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ लौंग लर्निंग, दिल्ली विश्वविद्यालय,संचालकश्रीबालेन्‍दु दाधीच । बीज वक्‍ता : बीज प्रस्तुति – श्री हेमंत दरबारी श्री परविन्दर गुजराल (माइक्रोसॉफ्ट, अमरीका) । मुख्‍य वक्‍ता-प्रो. अरविंदाक्षन (केरल) । वक्‍ता-प्रो. सुरेन्‍द्र गंभीर । डॉ. ओम विकास, आईआईटी, ग्वालियर, डॉ. वशिनी शर्मा, डॉ. विजय कुमार मल्‍होत्रा, श्री विनोद संदलेश, श्री अनूप भार्गव, श्री अनुराग चक्रधर (आस्‍ट्रेलिया) खुला सत्र :कुल समय 30 से 45 मिनट / प्रति वक्ता अधिकतम 3 मिनट । रिपोर्टर -अमेरिका के युवा कम्‍प्‍यूटर प्रयोक्‍ता



शैक्षिक सत्र-6 : हिंदी के प्रचार-प्रसार में हिंदी फिल्‍मों की भूमिका
14 जुलाई, 2007, शनिवार, 14.30 से 17.00, हाफ्ट ऑडीटोरियम, एफ. आई. टी.

अध्‍यक्ष श्री गुलजार (मुंबई) । संचालक-बीजवक्‍ता-डॉ. तोमियो मिज़ोकामी, श्री जगमोहन मूंदड़ा
मुख्‍यवक्‍ता-डॉ. निखिल कौशिक (यू के) । वक्‍ता-डॉ. निर्मला एस मौर्या (चेन्‍नै),डॉ. कुसुम खेमानी (कोलकाता), श्री दलजीत सचदेव (आना संदिग्‍ध), श्री अनिल-प्रभा कुमार,सुश्री सीमा खुराना (यू एस ए), श्री राजेन्‍द्र उपाध्‍याय (आकाशवाणी, समाचार, नई दिल्‍ली), खुला सत्र-कुल समय 30 से 45 मिनट / प्रति वक्ता अधिकतम 3 मिनट । रिपोर्टर-प्रो. रामबीर सिंह



शैक्षिक सत्र-7 (समानांतर) : हिंदी, युवा पीढ़ी और ज्ञान विज्ञान
14 जुलाई, 2007, शनिवार, 14.30 से 17.00, केटी मर्फी एम्फी थिएटर, एफ. आई. टी.

अध्‍यक्ष- डॉ. वाई लक्ष्‍मी प्रसाद, श्री गोविन्द मिश्र । संचालक- श्री राम चौधरी, । बीज वक्‍ता-श्री नवीन मेहता (यू एस ए)। मुख्‍य वक्‍ता-श्री गोपीनाथन । वक्‍ता-श्रीमती पुष्पा भारती-डॉ. बी. संजीवैया, श्री शक़ील अहमद खान, (अध्‍यक्ष, नेहरू युवा केन्‍द्र संगठन), डॉ. रहमतुल्‍ला साहिब (चेन्‍नै), श्री पवन जैन, श्री हीरा लाल कर्नावट, श्री बिन्‍देश्‍वरी अग्रवाल, खुला सत्र- कुल समय 30 से 45 मिनट / प्रति वक्ता अधिकतम 3 मिनट । रिपोर्टर-सुश्री मोना कौशिक



शैक्षिक सत्र-8 : हिंदी भाषा और साहित्‍य: विविध आयाम
15 जुलाई, 2007, रविवार, 10.00 से 12.30, हाफ्ट ऑडीटोरियम, एफ. आई. टी.

अध्‍यक्ष -श्रीमती चित्रा मुद्गल । संचालक-श्रीमती ममता कालिया । बीज वक्‍ता-प्रो. निर्मला जैन । मुख्‍य वक्‍ता-डॉ. कृष्ण दत्त पालीवाल । वक्‍ता-श्री ओम प्रकाश वाल्‍मीकि (सम्‍मानित),डॉ. प्रभा खेतान, श्री उदय प्रकाश, डॉ. विजय बहादुर सिंह, डॉ. रमेश गौतम, डॉ. विश्‍वनाथ प्रसाद तिवारी (गोरखपुर),डॉ. शंभुनाथ, सुश्री रमणिका गुप्‍ता, खुला सत्र-कुल समय 30 से 45 मिनट / प्रति वक्ता अधिकतम 3 मिनट, रिपोर्टर-श्री प्रत्‍यूष गुलेरी



शैक्षिक सत्र-9 (समानांतर, तीन भागों में विभक्त, प्रति सत्र 50 मिनट)

15 जुलाई, 2007, रविवार, 10.00 से 12.30, केटी मर्फी एम्फी थिएटर, एफ. आई. टी.


शैक्षिक सत्र-9A : साहित्‍य में अनुवाद की भूमिका

अध्‍यक्ष -डॉ. गोपीचंद नारंग । संचालक-श्री राजेन्‍द्र मिश्र (एन टी पी सी) । बीज वक्‍ता-डॉ. इंद्र नाथ चौधुरी । मुख्‍य वक्‍ता- डॉ. विमलेश कांति वर्मा । वक्‍ता- डॉ. तंकमणि अम्‍मा, श्री एम शेषण, डॉ. तनुजा मजूमदार, डॉ. बॉब हम्‍सटेड (यू एस ए), प्रो. नसीम हाइंस (यू एस ए), डॉ. सुमंगला एस मुम्‍मगट्टी (धारवाड़) । रिपोर्टर-अमरीका से


सत्र-9B : हिंदी और बाल साहित्‍य

अध्‍यक्ष -डॉ. बाल शौरि रेड्डी । संचालक-डॉ. क्षमा शर्मा । बीजवक्‍ता-डॉ. हरिकृष्‍ण देवसरे । मुख्‍यवक्‍ता - डॉ. मृदुला गर्ग । वक्‍ता-डॉ. स्मिता चतुर्वेदी (इग्‍नू) । श्रीमती सुशीला गुप्‍ता (हि.प्र.स. मुंबई), डॉ. शमशेर अहमद खान । रिपोर्टर-श्री रतन लाल भगत/श्री हनुमान प्रसाद



शैक्षिक सत्र-9C : देवनागरी लिपि

अध्‍यक्ष -श्री बालकवि बैरागी । संचालक-श्री जवाहर कर्नावटबीज वक्‍ता-डॉ. परमानंद पांचाल । मुख्‍य वक्‍ता-डॉ. शहाबुद्दीन शेख । वक्‍ता-श्री अजामिल माताबदल, श्री सूर्यवंशी चौधरी (गुवाहाटी), सुश्री भारती हिरेमठ, श्री अजय गुप्‍ता, रिपोर्टर- अमेरिका से
(श्री बा श दाधीच के सौजन्य से)

कोई टिप्पणी नहीं: