3/12/2008

न्यूज़ीलैंड के प्रवासी साहित्यकार रोहित कुमार हैप्पी को सृजनश्री


भारत दर्शन वेब पत्रिका (साहित्यिक) ऑकलैंड, न्यूजीलैंड के संपादक व लघुकथाकार श्री रोहित कुमार हैप्पी उनके योगदान के लिए १६-१७ फरवरी को देश की महत्वपूर्ण साहित्यिक संस्था सृजन-, सम्मान, रायपुर सृजन-श्री सम्मान से अलंकृत किया गया । उन्हें सम्मानित करते हुए फ़िराक गोरखपुरी के नाती, वरिष्ठ कवि, चित्रकार व छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक विश्वरंजन, धर्मयुग, नवभारत टाइम्स के पूर्व संपादक व वर्तमान में नवनीत के संपादक, विश्वनाथ सचदेव, वरिष्ठ आलोचक व प्रवासी साहित्य विशेषज्ञ कमलकिशोर गोयनका, तथा उत्तरप्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार केशरीनाथ त्रिपाठी ।


सम्मान स्वरूप उन्हें १००० रुपयों की कृतियाँ, प्रतीक चिन्ह, मान पत्र, शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया ।

निर्देलीय के संपादक कैलाश आदमी को सृजनश्री अलंकरण


निर्दलीय साहित्यिक साप्ताहिक पत्रिका, भोपाल के संपादक कैलाश आदमी को उनके योगदान के लिए १६-१७ फरवरी को देश की महत्वपूर्ण साहित्यिक संस्था सृजन-, सम्मान, रायपुर सृजन-श्री सम्मान से अलंकृत किया गया । उन्हें सम्मानित करते हुए फ़िराक गोरखपुरी के नाती, वरिष्ठ कवि, चित्रकार व छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक विश्वरंजन, धर्मयुग, नवभारत टाइम्स के पूर्व संपादक व वर्तमान में नवनीत के संपादक, विश्वनाथ सचदेव, वरिष्ठ आलोचक व प्रवासी साहित्य विशेषज्ञ कमलकिशोर गोयनका, तथा उत्तरप्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार केशरीनाथ त्रिपाठी ।

जयशंकर बाबू को सृजन-श्री अलंकरण


युग मानस के संपादक दक्षिण भारत के युवा हिंदी सेवी रचनाकार सी जयशंकर बाबु को उनके योगदान के लिए १६-१७ फरवरी को देश की महत्वपूर्ण साहित्यिक संस्था सृजन-, सम्मान, रायपुर द्वारा सृजनश्री सम्मान से अलंकृत किया गया । उन्हें सम्मानित करते हुए फ़िराक गोरखपुरी के नाती, वरिष्ठ कवि, चित्रकार व छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक विश्वरंजन, धर्मयुग, नवभारत टाइम्स के पूर्व संपादक व वर्तमान में नवनीत के संपादक, विश्वनाथ सचदेव, वरिष्ठ आलोचक व प्रवासी साहित्य विशेषज्ञ कमलकिशोर गोयनका, तथा उत्तरप्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार केशरीनाथ त्रिपाठी ।
सम्मान स्वरूप उन्हें १००० रुपयों की कृतियाँ, प्रतीक चिन्ह, मान पत्र, शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया ।

मालती बसंत को लघुकथा गौरव सम्मान


भोपाल की लघुकथाकार सुश्री मालती बसंत को उनके योगदान के लिए १६-१७ फरवरी को देश की महत्वपूर्ण साहित्यिक संस्था सृजन-, सम्मान, रायपुर द्वारा लघुकथा गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया । उन्हें सम्मानित करते हुए फ़िराक गोरखपुरी के नाती, वरिष्ठ कवि, चित्रकार व छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक विश्वरंजन, धर्मयुग, नवभारत टाइम्स के पूर्व संपादक व वर्तमान में नवनीत के संपादक, विश्वनाथ सचदेव, वरिष्ठ आलोचक व प्रवासी साहित्य विशेषज्ञ कमलकिशोर गोयनका, तथा उत्तरप्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार केशरीनाथ त्रिपाठी ।

रामकुमार आत्रेय को लघुकथा गौरव सम्मान


कुरुक्षेत्र के वरिष्ठ लघुकथाकार रामकुमार आत्रेय को लघुकथा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए १६-१७ फरवरी को देश की महत्वपूर्ण साहित्यिक संस्था सृजन-, सम्मान, रायपुर द्वारा लघुकथा गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया । उन्हें सम्मानित करते हुए फ़िराक गोरखपुरी के नाती, वरिष्ठ कवि, चित्रकार व छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक विश्वरंजन, धर्मयुग, नवभारत टाइम्स के पूर्व संपादक व वर्तमान में नवनीत के संपादक, विश्वनाथ सचदेव, वरिष्ठ आलोचक व प्रवासी साहित्य विशेषज्ञ कमलकिशोर गोयनका, तथा उत्तरप्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार केशरीनाथ त्रिपाठी ।

लघुकथाकार फ़ज़ल इमाम मल्लिक लघुकथा गौरव सम्मान


सनद के संपादक और लघुकथाकार फ़ज़ल इमाम मल्लिक, दिल्ली को लघुकथा लेखन के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए १६-१७ फरवरी को देश की महत्वपूर्ण साहित्यिक संस्था सृजन-, सम्मान, रायपुर द्वारा लघुकथा गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया । उन्हें सम्मानित करते हुए फ़िराक गोरखपुरी के नाती, वरिष्ठ कवि, चित्रकार व छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक विश्वरंजन, धर्मयुग, नवभारत टाइम्स के पूर्व संपादक व वर्तमान में नवनीत के संपादक, विश्वनाथ सचदेव, वरिष्ठ आलोचक व प्रवासी साहित्य विशेषज्ञ कमलकिशोर गोयनका, तथा उत्तरप्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार केशरीनाथ त्रिपाठी । कोने में हैं वरिष्ठ ग़ज़लकार हस्तीमल हस्ती जी ।

रामेश्वर कांबोज हिमांशु को लघुकथा गौरव सम्मान


वरिष्ठ लघुकथाकार व लघुकथा आंदोलन के प्रखर सचेतक रामेशवर कांबोज हिमांशु को उनके योगदान के लिए १६-१७ फरवरी को देश की महत्वपूर्ण साहित्यिक संस्था सृजन-, सम्मान, रायपुर द्वारा लघुकथा गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया । उन्हें सम्मानित करते हुए धर्मयुग, नवभारत टाइम्स के पूर्व संपादक व वर्तमान में नवनीत के संपादक, विश्वनाथ सचदेव, वरिष्ठ आलोचक व प्रवासी साहित्य विशेषज्ञ कमलकिशोर गोयनका, तथा उत्तरप्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार केशरीनाथ त्रिपाठी । इस अवसर पर फ़िराक गोरखपुरी के नाती, वरिष्ठ कवि, चित्रकार व छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक विश्वरंजन भी विशिष्ट अतिथि के रूप में पूरे समय उपस्थित रहे ।

नेपाल के कुमुद अधिकारी को लघुकथा गौरव सम्मान


नेपाल के लघुकथाकार कुमुद अधिकारी को उनके योगदान के लिए १६-१७ फरवरी को देश की महत्वपूर्ण साहित्यिक संस्था सृजन-, सम्मान, रायपुर द्वारा लघुकथा गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया । उन्हें सम्मानित करते हुए फ़िराक गोरखपुरी के नाती, वरिष्ठ कवि, चित्रकार व छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक विश्वरंजन, धर्मयुग, नवभारत टाइम्स के पूर्व संपादक व वर्तमान में नवनीत के संपादक, विश्वनाथ सचदेव, वरिष्ठ आलोचक व प्रवासी साहित्य विशेषज्ञ कमलकिशोर गोयनका, तथा उत्तरप्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार केशरीनाथ त्रिपाठी ।

3/05/2008

डॉ. अंजलि शर्मा को लघुकथा गौरव सम्मान


बिलासपुर की लघुकथाकार व लघुकथा के इतिहास पर शोध करने वाली डॉ अंजलि शर्मा को उनके योगदान के लिए १६-१७ फरवरी को देश की महत्वपूर्ण साहित्यिक संस्था सृजन-, सम्मान, रायपुर द्वारा लघुकथा गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया । उन्हें सम्मानित करते हुए धर्मयुग, नवभारत टाइम्स के पूर्व संपादक व वर्तमान में नवनीत के संपादक, विश्वनाथ सचदेव, वरिष्ठ आलोचक व प्रवासी साहित्य विशेषज्ञ कमलकिशोर गोयनका, तथा उत्तरप्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार केशरीनाथ त्रिपाठी ।

न्यू जर्सी की प्रवासी साहित्यकार देवी नागरानी का सम्मान

न्यू जर्सी, अमेरिका की प्रवासी साहित्यकार देवी नागरानी को ग़ज़ल लेखन के लिए १६-१७ फरवरी को देश की महत्वपूर्ण साहित्यिक संस्था सृजन-सम्मान द्वारा सृजन-श्री से अलंकृत किया गया । उन्हें सम्मानित करते हुए धर्मयुग, नवभारत टाइम्स के पूर्व संपादक व वर्तमान में नवनीत के संपादक, विश्वनाथ सचदेव, वरिष्ठ आलोचक व प्रवासी साहित्य विशेषज्ञ कमलकिशोर गोयनका, तथा उत्तरप्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार केशरीनाथ त्रिपाठी

3/02/2008