5/08/2010

हिंदी के महत्वपूर्ण ब्लॉगों का आदर

यूँ तो आज लगभग हिंदी के महत्वपूर्ण पत्र-पत्रिकाओं में हिंदी ब्लॉगों को तवज्जो दिया जा रहा है । कोई ब्लॉग में छपे अंशों को प्रकाशित कर अपना ब्लॉग प्रेम का प्रदर्शन कर रहा है तो कोई किसी चयनित और छोटी सी पोस्टिंग को । इंटरनेट पर संचालित कई ऐेसी पत्रिकायें या पोर्टल हैं जो कमोवेश अपने ख़ास लेखकों के ब्लॉग वहाँ प्रदर्शित कर रहे हैं । किन्तु एक बात तो अब तक देखने को मिली है - वह है चयन में अपने पूर्वाग्रह । जैसे हरिभूमि में पिछले कई माह से एक दो ब्लॉगों की पोस्टिंग को ही कट एंड पेस्ट कर चिपका दिया जा रहा है । हो सकता है यह लाचारी हो और शायद इसके पीछे समय की कमी भी हो । कुछ अख़बार ऐसे हैं जो सिर्फ़ अपने विचारधारा के ब्लॉगों को ही छाप रहे हैं ।

बहरहाल सृजनगाथा जैसी भाषा, साहित्य और संस्कृति को प्रोत्साहित करने वाली विशुद्धतः साहित्यिक पोर्टल ने अब हिंदी के महत्वपूर्ण ब्लॉग्स को समादरण देने लगी है । इसमें विषय साहित्यिक भी होंगे और साहित्येत्तर भी । चूँकि ब्लॉग्स ग्लोबल अभिव्यक्ति के साधन हैं अतः यहाँ भूगोल का भी दुराग्रह नहीं होगा । अब तक अधिकांश पत्रिकाओं ने जिन ब्लॉग्स या ब्लॉगर्स की कथित चर्चा की है, हम उसके मोह से भी बचते रहेंगे । सुदूर गाँवों में, कम साधनों के बावजूद ब्लॉग्स पर हिन्दी को विस्तारित करने वाले ब्लॉगर्स पर भी हमारी दृष्टि रहेगी ।

हमने पिछले सप्ताह से शुरू किया है - आप ही देखें कुछ ब्लॉग्स, हो सकता है जिसे शायद आप ऐसे ही जाने दिये होंगे -


ब्लॉग गाथा




जिन्ना, जसवंत और भारत का भविष्य
बालसुब्रमण्यम लक्ष्मीनारायण