रायपुर में 6-7 जून को जुटेंगे देश के वरिष्ठ साहित्यकार
रायपुर। छत्तीसगढ़ की साहित्य, संस्कृति एवं भाषा की अंतर्राष्ट्रीय मासिक वेब पत्रिका सृजनगाथा डॉट कॉम के तृतीय सृजनगाथा सम्मान की घोषणा कर दी गई है । मीडिया की विभिन्न विधाओं में प्रतिवर्ष दिये जाने वाला यह सम्मान इस वर्ष रवि भोई, रायपुर (पत्रकारिता), महावीर अग्रवाल, दुर्ग (लघुपत्रिका), शिवशरण पांडेय, रायगढ़ (फ़ोटोग्राफ़ी), रणवीर सिंह चौहान, दंतेवाड़ा (वेब-पत्रकारिता), मिर्जा मसूद, रायपुर (रेडियो), राजेश मिश्रा, रायपुर (इलेक्ट्रानिक पत्रकारिता), अशोक सिंघई, कमलेश्वर साहू भिलाई, एवं बीएलपॉल, कोरिया (साहित्य) को दिया जा रहा है। सृजनगाथा के संपादक जयप्रकाश मानस ने बताया है कि यह सम्मान सृजनगाथा डॉट कॉम के तीन वर्ष पूर्ण होने पर 7 जून को एक समारोह में प्रदान किया जायेगा ।
इस अवसर पर ‘नयी प्रौद्योगिकी और साहित्य की चुनौतिया’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी भी होगी जिसमें देश के नामचीन आलोचक, कवि, संपादक केदार नाथ सिंह (दिल्ली), नंदकिशोर आचार्य (जयपुर), विश्वनाथ प्रसाद तिवारी (गोरखपुर), विजय बहादुर सिंह (कोलकाता), मैनेजर पांडेय (दिल्ली), प्रो। धनंजय वर्मा (भोपाल), अरुण कमल (पटना), कर्मेन्दु शिशिर (पटना), राजेश जोशी (भोपाल), लीलाधर मंडलोई (दिल्ली), विश्वजीत सेन (पटना), प्रभात त्रिपाठी (रायगढ़, डॉ. बलदेव (रायगढ़), हेमंत शेष (जयपुर), विश्वरंजन, व अनिल विभाकर (रायपुर) आदि शिरकत करेंगे ।
लघु पत्रिका ‘नई दिशाए’ के प्रधान संपादक एस. अहमद ने बताया कि पत्रिका के दो वर्ष पूर्ण होने पर इसी तारतम्य में समकालीन कविता के वरिष्ठ हस्ताक्षर विश्वरंजन की कविताओं पर केंद्रित संगोष्ठी 6 जून को होगी जिसमें ये सभी वरिष्ठ रचनाकार भाग लेंगे । संगोष्ठी का विषय ‘’विश्वरंजन की कविता में राजनीतिक परिप्रेक्ष्य’’ रखा गया है । इसके अलावा देश के ये वरिष्ठ कवि अपनी कविताओं का भी पाठ करेंगे । इस अवसर पर विश्वरंजन की कृति के तीसरे संस्करण का विमोचन भी किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें