छात्र प्रशांत रथ को विशेष आमंत्रण
रायपुर । विश्व की सुप्रसिद्ध आईटी एवं सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट द्वारा रायपुर में एक कार्यशाला का आयोजन होटल बेबीलोन में आगामी 11 नवंबर को किया गया । आईटी एवं कंप्यूटर के विशेष उपयोग से जुड़े लोगों को माइक्रोसाफ्ट के उत्पादों के बेहत्तरीन उपयोग से परिचित कराने के लिए देश भर में माइक्रोसॉफ्ट इंडिया द्वारा कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में आयोजित कार्यशाला में छत्तीसगढ़ की पहली वेब पत्रिका सृजनगाथा डॉट कॉम के तकनीकी संपादक और वेब मास्टर प्रशांत रथ सहित सृजनगाथा से जुड़े 2 अन्य सदस्यों को विशेष तौर पर माइक्रोसॉफ्ट के दिल्ली कार्यालय द्वारा सीधे आमंत्रित किया गया । ज्ञातव्य हो कि लिटिल फ्लॉवर इंग्लिश स्कूल में अध्ययनरत 13 वर्षीय इस छात्र द्वारा छत्तीसगढ़ में वेब-पत्रकारिता की तकनीकी शुरूआत करते हुए आज से 12 माह पूर्व प्रथम वेब पत्रिका सृजनगाथा डॉट कॉम बनाया गया था जो 40 से अधिक देशों में चर्चित और साहित्य की मासिक पत्रिका है । तत्पश्चात छत्तीसगढ़ी भाषा में पहली पत्रिका लोकाक्षर और पत्रकारिता पर केंद्रित मीडिया विमर्श नामक ऑनलाइन इंटरनेट पत्रिका भी बनाया जा चुका है ।
छत्तीसगढ़ में माइक्रोसॉफ्ट की भारतीय इकाई द्वारा आयोजित पहली कार्यशाला का विषय ‘जुडिए प्रगति के साथ’ रखा गया था। इस कार्यशाला में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के विशेषज्ञ तथा स्माल बिजीनेस स्पेश्लिट कम्यूनिटी के अनुभवी अधिकारियों के साथ चयनित प्रतिभागियों को चर्चा का विशेष अवसर मुहैया कराया गया । कार्यशाला माइक्रोसॉफ्ट आफिस, विंडो विस्टा, माइक्रोसॉफ्ट डायनामिक्स, विंडो स्माल बिजीनेस सर्वर ब्रांच के संयुक्त तत्वाधान में किया गया । यह कार्यशाला होटल बेबीलोन में संपन्न हुई । कार्यशाला में तीन सत्रों में चर्चा की गई । इन सत्रों का विषय था- बेटर टुगेदर- आफिस 2007 एंड विस्टा, फर्स्ट सर्वर राइट सर्वर ऑपरचुनेटी, लाइसेंसिंग, गेट जेनुइन सोल्यूशन आदि।
(राम पटवा की रिपोर्ट)
1 टिप्पणी:
छत्तीसगढ़ तेजी से प्रगति कर रहा है जानकर खुशी हुई ।
घुघूती बासूती
एक टिप्पणी भेजें