4/17/2007

मीडिया विमर्श के लिए

रचनाएँ आमंत्रित
मीडिया विमर्श मूलतः मूल्यों पर आधारित पत्रकारिता की पत्रिका है । मीडिया विमर्श के लिए जनसंपर्क, विज्ञापन, मीडिया शिक्षा, पत्रकारिता एवं जनसंचार के विविध अनुशासनों पर केंद्रित सामग्री (हिन्दी-अंग्रजी दोनों भाषाओं) सादर आमंत्रित है। यह आपकी अपनी पत्रिका है अतः औपचारिक निमंत्रण की प्रतीक्षा न करे। मीडिया विमर्श नए और कम चर्चित लेखकों के प्रति संवेदनशील है। यह उनका अपना मंच है और उन्हें इसमें सहभागी होना ही चाहिए।

जय-संजय
वेब-संपादक

नियमावलीः
0रचनाएं कागज पर एक तरफ लिखी हुई या टाइप की हुई हों। कागज पर थोड़ा जरूर छोड़ें।

0रचना की मूल प्रति ही भेजें। फोटो स्टेट या कार्बन काफी पर विचार कर पाना संभव न होगा।

0रचना के साथ अपना संक्षिप्त परिचय एवं फोटोग्राफ भी भेजें।

0रचनाएं मौलिक और अप्रकाशित हों, यदि आपकी भेजी रचना कहीं स्वीकृत हो गई हो या छप रही हो तो कृपया सूचना देवें।

0रचना के साथ पता लिखा और टिकट लगा लिफाफा भेजें ताकि अप्रकाशन की स्थिति में रचनाएं वापस की जा सकें।

0समीक्षा के लिए पुस्तक की दो प्रतियां भेजें। मीडिया से इतर विषयों की पुस्तकों की समीक्षा संभव न होगी।

0पत्रकारिता के किसी भी घटक से केंद्रित साहित्य अर्थात् कविता, कहानी, विशिष्ट साक्षात्कार, रेखाचित्र लघुकथा आदि भी भेज सकते हैं।

0रचनाकार ई-मेल से भी अपनी रचनाएं भेज सकते हैं ।

0ई-मेल से प्रेषित रचनाएं युनिकोड़ित फोंट में ही टंकित हों और जिसे
mediavimarsh@gmail.com पर भेजा सकता है ।

0किसी खास विषय पर आलेख भेजने के लिए आप उक्त मेल पर जानकारी प्राप्त कर सहमति प्राप्त कर सकते हैं ।

0चयनित एवं विशिष्ट आलेखों के लिए रचनाकारों को प्रतीकात्मक रूप में सम्मान राशि देने का प्रावधान है ।


संपादकीय संपर्क :
संपादक : मीडिया विमर्श
ए-2 अनमोल फ्लैट्स, अवंति विहार कालोनी,
रायपुर (छत्तीसगढ़), पिन - 492001
ई-मेलः mediavimarsh at gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं: