8/07/2007

लोक गायकों का सीधा प्रसारण होगा अमेरिका से

दैनिक हरिभूमि में प्रकाशित समाचार


रायपुर । अमेरिका की प्रथम बहुभाषीय रेडियो(सलाम नमस्ते) ने राज्य की प्रमुख अखबार दैनिक हरिभूमि के प्रति आभार प्रकट करते हुए उसके द्वारा सांस्कृतिक मूल्यों के लिए किये जा रहे प्रयासों का खास जिक्र किया है । डैलास से संचालित वेब एवं इंटरनेट पर ऑनलाइन संचालित रेडियो सलाम नमस्ते (www.radiasalaamnamste.com)के प्रमुख अधिकारी श्री आदित्य प्रकाश सिंह ने 30 जुलाई को एक विशेष प्रसारण में छत्तीसगढ़ राज्य का खास जिक्र करते हुए दैनिक हरिभूमि के सांस्कृतिक प्रयासों का उल्लेख करते हुए रेडियो सलाम नमस्ते पर केंद्रित एवं प्रकाशित आलेख के लिए विशेष तौर पर धन्यवाद ज्ञापित किया ।

अमेरिका से संचालित रेडियो सलाम नमस्ते के सांस्कृतिक प्रतिनिधि जयप्रकाश मानस ने यह भी बताया है कि उनके प्रस्ताव पर रेडियो सलाम नमस्ते द्वारा देश के छत्तीसगढ़ के प्रमुख कवियों सहित प्रमुख लोकभाषाओं में गायन करने वाले कलाकारों जैसे भारती बंधु (कबीर गायन), गोरेलाल वर्मन (पंथी गीत) सहित प्रहलाद टिपाणिया(कबीर गायन), राम कैलाश(बिरहा गायक), उर्मिला श्रीवास्तव (कजरी गायिका), मनोज तिवारी(भोजपुरी गायन), इस्माइल खां (कालबेलिया गायन), शिवानंद वर्धन (छोटा नागपुर-लोक गायन) आदि के लोकगायन का भी सीधा प्रसारण किये जाने की श्रृंखला शुरू की जा रही है । इतना ही नहीं हिंदी को समृद्ध करने वाली विविध भाषाओं के कवियों जैसे भोजपुरी के डॉ. बच्चन पाठक और मनोज भावुक, छत्तीसगढी के लक्ष्मण मस्तुरिया और डॉ. राजेन्द्र सोनी, बुंदेली से रमेश दत्त दुबे निमाड़ी से वसंत निरगुणे और मालवी से डॉ. श्रीराम परिहार का साक्षात्कार भी प्रसारित करेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: