रायपुर । मुंबई निवासी सिन्धीभाषी साहित्यकार श्री मोहन गेहानी को अखिल भारत सिन्धी बोली साहित्य सभा द्वारा उत्कृष्ट साहित्य सृजन के लिए सम्मानित किया जा रहा है । श्री गेहानी को 25 हजार रूपयों की सम्मान राशि और सम्मान प्रतीक दिया जायेगा। श्री गेहानी सिन्ध के इतिहास के साथ ही 5 अन्य पुस्तकों के रचयिता है । उन्होंने हाल ही में सिन्ध के हिन्दु राजा सम्राट डाहिरसेन की देशभक्ति और योगदान पर नाटक भी लिखा है । मुहिजो नगर कहिरो(मेरा नगर कौन सा ?) सिन्धी काव्य संग्रह पर आपको मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली ने भी पुरस्कृत किया है । (अशोक मनवानी भोपाल द्वारा)
रचनाकार को सृजन-सम्मान परिवार की ओर से हार्दिक बधाई ।
रचनाकार को सृजन-सम्मान परिवार की ओर से हार्दिक बधाई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें