7/14/2007
हिन्दी के समर्थन में विश्वव्यापी अभियान-शर्मा
न्यूयार्क(14 जुलाई 2007) आठवें विश्व हिन्दी सम्मेलन को पहले दिन मिले समर्थन से उत्साहित भारत सरकार हिन्दी को संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक भाषा का दर्जा दिलाने के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए जल्द ही विश्वव्यापी अभियान शुरू करेगी।विदेश राज्य मंत्री आनंद शर्मा ने सम्मेलन के पहले दिन की कार्यवाही के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हिन्दी के पक्ष में संयुक्त राष्ट्र के दो तिहाई सदस्यों का बहुमत जुटाने के लिए जल्द ही विश्व व्यापी अभियान शुरू किया जाएगा।उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के प्रांगण में विराट हिन्दी सम्मेलन का उदघाटन होने के साथ हमारी राष्ट्रभाषा विश्व मंच पर आ गई है तथा इसे और आगे बढ़ाने के लिए सरकार अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ेगी।शर्मा ने कहा कि वे इस लक्ष्य की प्राप्ति की कोई समय सीमा नहीं बता सकते, लेकिन सम्मेलन के उदघाटन समारोह में संयुक्त राष्ट्र महासचिव तथा पचास से अधिक राजनयिकों की उपस्थिति से इस अभियान की शुभारंभ हो गई है।शर्मा ने कहा कि हिन्दी को संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक भाषा का दर्जा देने की माँग हमने एक अधिकार के रूप में उनके सामने रख दी है। यह एक ऐसा महायज्ञ है, जिसमें सभी को साथ लेकर चलने की जरूरत है तथा इस सामूहिक कार्य मे सभी को योगदान करना होगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें