लिट्ररी क्लब भिलाई इस्पात संयंत्र के अध्यक्ष व राजभाषा प्रमुख श्री अशोक सिंघई को जोधपुर में सम्पन्न अखिल भारतीय राजभाषा संगोष्ठी में मुख्य अतिथि राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बनवारी लाल गौड़ ने भारतीय भाषाओं में लिखी गई हिंदी की आधुनिक कविता में सर्वाधिक प्रदीर्घ कविता अलविदा बीसवीं सदी के लिये भारतेन्दु हरिश्चन्द्र साहित्य शिरोमणि सम्मान से विभूषित किया। प्रो0 गौड़ ने कहा कि अपनी कविताई में अशोक सिंघई स्वच्छंद हैं। नई कविता के फ्रेम में वे नहीं बँधते और न ही गीत-अगीत के चक्करों से उनका कोई नाता है। उनका हर संग्रह सर्वथा भिन्न है।
भारतीय राजभाषा विकास संस्थान देहरादून के तत्वावधन में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में 9 अक्टूबर 2009 प्रख्यात शिक्षाशास्त्री प्रो0 लक्ष्मण सिंह राठौर पूर्व कुलपति जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर की अध्यक्षता में श्री सिंघई को शॉल प्रशस्तिपत्र व स्मृतिचिन्ह से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो. प्रवीण कुमार मीणा हिंदी विभागाध्यक्ष जोधपुर विश्वविद्यालय भारतीय रेलवे के निदेशक श्री अनुराग कपिल एवं एस.ई.सी.एल. के निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. सिंह मंचस्थ थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें