1/09/2006

।। पाँचवा अखिल भारतीय साहित्य महोत्सव 2006 ।।

हिन्दी लघुपत्रिका एवं इटरनेट मैग्जीन के संपादक जुटेंगे 12-13 फरवरी को
भारत । छत्तीसगढ राज्य की बहुआयामी सांस्कृतिक संस्था “सृजन-सम्मान” द्वारा पाँचवे अखिल भारतीय साहित्य महोत्सव का 2 दिवसीय आयोजन 12-13 फरवरी 2006 को राजधानी रायपुर में किया गया है । इस आयोजन में देश के सभी प्रांतो से प्रकाशित हिन्दी लघुपत्रिकाओं के 300 संपादक भाग ले रहे हैं । इस अवसर पर अंतरजाल में क्रियाशील हिन्दी पत्रिका के संपादकों एवं ब्लागर बन्धूओं को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जा रहा है । इस वर्ष महोत्सव में विमर्श का केन्द्रीय विषय रखा गया है “हिन्दी की लघु पत्रिकाएं : नई चुनौतियाँ ” । इस दो दिवसीय आयोजन के महत्वपूर्ण आकर्षण निम्नवत् हैं –
1. 12 सद्य प्रकाशित किताबों का विमोचन
2. अखिल भारतीय लघुपत्रिका प्रदर्शनी का उद्घाटन
3. राज्य के महत्वपूर्ण कवियों की कविताओं पर केंद्रित पोस्टर प्रदर्शनी
4. अखिल भारतीय स्तरीय गीत पाठ
5. प्रख्यात कबीर गायक भारती बन्धु का कबीर गायन
6. राष्ट्रीय विमर्श (3 सत्र )
7. पाँचवे अ.भा.पुरस्कारों से देश एवं विदेश के 28 रचनाकारों का अलंकरण
8. हिन्दी लघुपत्रिका के संपादन कर्म में क्रियाशील संपादकों का सम्मान

-विस्तृत कार्यक्रम विवरण –

दिनांक 12 फरवरी 2006 दिन रविवार


प्रथम दिवस- 10 बजे प्रातः
उद्घाटन-समारोह-लघुपत्रिका प्रदर्शनी-कृति विमोचन
मुख्य अतिथि

डॉ.रमन सिंह, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ
अध्यक्ष
श्री बृजमोहन अग्रवाल, संस्कृति मंत्री, छत्तीसगढ,
अतिविशिष्ट अतिथि
1. राजेन्द्र अवस्थी, पूर्व संपादक, कादंबिनी, दिल्ली
2. श्री स्वदेश भारती, वरिष्ठ कवि, कोलकाता
3. डॉ. बालशौरि रेड्डी, पूर्व संपादक, चंदामामा, चैन्नई
4. श्री मनोहर प्रभाकर, मीडिया विशेषज्ञ, जयपुर
संचालनः डॉ. चित्तरंजन कर, भाषाविद्, रायपुर
सत्र संयोजनः डॉ. राजेन्द्र सोनी, सुधीर सोनी, नागेन्द्र दुबे

चाय अंतराल- 15 मिनट

प्रथम सत्र- 12 बजे से 2 बजे तक
विमर्श विषयः उत्तर आधुनिक समय और लघुपत्रिकाएं

मुख्य अतिथि
श्री स्वदेश भारती, वरिष्ठ कवि, कोलकाता
अध्यक्ष मंडल
1.श्री बालशौरि रेड्डी, पूर्व संपादक, चंदामामा, चैन्नई
2.श्री गोविन्द लाल वोरा, संपादक, अमृत संदेश, रायपुर
3.श्री भीखी प्रसाद वीरेन्द्र, वरिष्ठ संपादक, सिलीगुडी
4. श्रीकृष्णकुमार त्रिवेदी, वरिष्ठ ललितनिबंधकार, फतेहपुर
5.श्री रमेश दत्त दुबे, वरिष्ठ कवि, सागर

आधार आलेख-
1.श्री इसाक इश्क, संपादक, समांतर, उज्जैन
2.श्री मधुकर गौड, गीतकार, मुंबई
3.श्री अर्जुन शतपथी, वरिष्ट अनुवादक, राऊरकेला
4.डॉ. विनय पाठक, भाषाविद्, बिलासपुर
5.डॉ. हेतु भारद्वाज, संपादक, समय माजरा, जयपुर

संवाद-
1. श्री नरेन्द्र सिंह, संपादक, समय सुरभि, खगडिया
2. श्री कैलाश आदमी, संपादक, निर्दलीय, भोपाल
3. श्री रामनारायण शर्मा, ललितनिबंधकार, नरसिंहपुर
4. डॉ. भरत मिश्र प्राची, संपादक, कंचनलता, खेतडी

हस्तक्षेप-
1. श्री डी. पी. खन्ना, संपादक, देवभारती एवं पूर्व डीजीपी. भोपाल
2. श्री अशोक अंजुम, संपादक, प्रयास, अलीगढ
3. डॉ. महेश परिमल, पत्रकार, भोपाल
4. श्री संजय द्विवेदी, लेखक, रायपुर
संचालनः श्री गिरीश पंकज, संपादक, सद्भावना दर्पण, रायपुर
सत्र- संयोजनः चेतन भारती, अश्विनी केशरवानी, पुनूराम साहू राज

दोपहर भोज- 30 मिनट

द्वितीय सत्र- दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक
विमर्श विषय- बाजार, सरकार एवं लघुपत्रिकाएं
मुख्य अतिथि-

श्री राजेन्द्र अवस्थी, पूर्व संपादक, कादम्बिनी, दिल्ली
अध्यक्ष मंडल-

1. श्री मनोहर प्रभाकर, मीडिया विशेषज्ञ, जयपुर 2
2.श्री अनल प्रकाश शुक्ल, संपादक, नवभारत, रायपुर
3. श्री राजेन्द्र जोशी, पूर्व अपर संचालक, जनसंपर्क, भोपाल
4. डॉ. जगदीश व्योम, संपादक, हाइकु दर्पण, होशंगाबाद,
5. डॉ. मिथिलेश कुमारी, उपन्यासकार, पटना

आधार व्यक्तव्य-
1.श्री सतीश जायसवाल, वरिष्ठ कहानीकार, बिलासपुर
2. श्री प्रेमशकर रघुवंशी, आलोचक, हरदा
3. श्री विनोद शंकर शुक्ल, व्यंग्यकार, रायपुर
4. डॉ. प्रेम दुबे, कवि, रायपुर

5. डॉ. सुधीर प्रसाद सिंह, संपादक, सुरसरि, समस्तीपुर

संवाद-
1. श्री श्याम महर्षि, संपादक, राजस्थली, चुरू
2. श्री कैलाश झा किंकर, संपादक, कौशिकी, खगडिया
3. श्री हेमन्त रिझारिया, संपादक, सरल चेतना, होशंगाबाद,
4. श्री बालकृष्ण वर्मा, संपादक, स्वर्ण किरण, झांसी
5. श्री सोनवणे, राजेन्द्र अक्षत, संपादक, लोकयज्ञ, बीड

हस्तक्षेप-
1. डॉ. रामनाथ सेन राणा, संपादक, चारू चंचला, ललितपुर
2. श्री अशोक बोहरे, संपादक, अभिनन्दन, ग्वालियर
3. श्री भरत प्रसाद, कहानीकार, शिलांग
4. सुश्री विद्या गुप्ता, कवयित्री, भिलाई

संचालनः डॉ. सुधीर शर्मा, संपादक, साहित्य वैभव, रायपुर
सत्र-संयोजनः डॉ.आर. के. बेहार, शंभूलाल शर्मा वसंत, श्रीकांत भोई

रात्रि भोज- 8.30 बजे


तृतीय सत्र- रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक (सांस्कृतिक निशा)
0 लघुपत्रिका संपादक, रचनाकार का सम्मान
0 अखिल भारतीय गीत यामिनी
0 कबीर गायन
मुख्य अतिथि-
श्री अशोक शर्मा, पूर्व सांसद एवं अध्यक्ष, राज्य आपूर्ति निगम, छत्तीसगढ
अध्यक्षता-
संतकवि पवन दीवान, अध्यक्ष, गो सेवा आयोग, छत्तीसगढ

गीत यामिनीः कविगण
श्री इसाक अश्क, उज्जैन,
श्री मधुकर गौड, मुंबई
श्री सलीम अख्तर, गोंदिया
श्रीकृष्णकुमार त्रिवेदी, फतेहपुर
श्री अशोक अंजुम, अलीगढ
श्री विमल पाठक, भिलाई
श्री शंकर सक्सेना, राजनाँदगाँव
श्री ईश्वर करूण, चैन्नई
श्री राज सागरी, जबलपुर
श्री राम प्रताप विमल, जांजगीर
श्री राकेश जुगरान, श्रीनगर
श्री नीरज नैथानी, गढवाल
श्री श्याम महर्षि, चुरू
श्री प्रेमशंकर रघुवंशी, हरदा

कबीर गायन
श्री भारती बन्धु (स्वामी जी.सी.डी. भारती) प्रख्यात कबीर गायक
संचालनः संजीव ठाकुर, नर्मदा नरम, राम पटवा
सत्र-संयोजनः रसिक बिहारी अवधिया, आदेश ठाकुर, राजेन्द्र ओझा


द्वितीय दिवस- 13 फरवरी 2006
प्रथम सत्र- 9 बजे से 12 बजे तक
विमर्श विषय- लघुपत्रिका आदोलनः समकालीन परिदृश्य (विशेष संदर्भः छत्तीसगढ)
मुख्य अतिथि- श्री कांति कुमार जैन, वरिष्ठ रचनाकार, सागर
अध्यक्ष मंडल- 1.श्री प्रभात त्रिपाठी, वरिष्ठ आलोचक, रायगढ 2.श्री रमेश नैयर, पूर्व संपादक, दैनिक भास्कर, रायपुर 3. श्री ललित सुरजन, संपादक, अक्षर पर्व एवं दैनिक देशबन्धु, रायपुर
आधार आलेख- 1. श्री गिरीश पंकज, संपादक, सद्भावना दर्पण, रायपुर 2.श्री महावीर अग्रवाल, संपादक, सापेक्ष, दुर्ग 3. श्री विजय सिंह, संपादक, सूत्र, बस्तर
संवाद- लघुपत्रिकाओं के कोई 4 संपादक
हस्तक्षेप- लघुपत्रिकाओं के कोई 4 संपादक

भोजन एवं विश्राम- 1 बजे से 2 बजे तक

द्वितीय सत्र- 2 बजे से 4 बजे तक
विषय-पाँचवा अखिल भारतीय सृजन-सम्मान पुरस्कार-अलंकरण समारोह
मुख्य अतिथि- महामहिम राज्यपाल, छत्तीसगढ, कैप्टेन के. एम. सेठ
अध्यक्ष- श्री विष्णु प्रभाकर, वरिष्ठ साहित्यकार, दिल्ली
अतिविशिष्ट अतिथि- श्री बृजमोहन अग्रवाल, संस्कृति मंत्री, छत्तीसगढ शासन
विशिष्ट अतिथि- 1. श्री मेघाराम साहू, शिक्षा मंत्री, छत्तीसगढ शासन
2. श्री नवीन जिंदल, सांसद एवं उद्योगपति, दिल्ली
3. श्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व शिक्षा मंत्री एवं विधायक
पाँचवा सृजन-सम्मान अलंकरण 2005 (रचनाकार एवं सम्मान का नाम)
1.श्री इसाक अश्क, उज्जैन- पद्मश्री मुकुटधर पांडेय सम्मान– लघुपत्रिका
2.श्री राजेन्द्र अवस्थी, दिल्ली- पद्मभूषण झावरमल्ल शर्मा सम्मान-पत्रकारिता
3.श्री डॉ.शोभाकांत झा, रायपुर -महाराज चक्रधर सम्मान-ललित निंबध
4.डॉ.मिथिलेश कुमारी,पटना-मंहत बिसाहू दास सम्मान-कबीर साहित्य
5.श्री शंकर सक्सेना, राजनांदगाँव-प.गोपाल मिश्र सम्मान-कविता
6.श्री मधुकर गौड, मुंबई-नारायण लाल परमार सम्मान-गीत-नवगीत,
7.श्री भरत प्रसाद, शिलांग-डॉ.बल्देव प्रसाद मिश्र सम्मान -कहानी
8.ग्राम्य भारती संस्थान, रायगढ-डॉ.कन्हैया लाल शर्मा सम्मान-पर्यावरण, (लेखन सहित)
9.श्री नंदल हितैषी, इलाहाबाद-माधव राव सप्रे सम्मान-लघुकथा विधा में महत्वपूर्ण लेखन
10.श्री ब्रजभूषण सिंह आदर्श, बिलासपुर-दादा अवधूत सम्मान-शिक्षा, शैक्षिक लेखन
11.श्री प्रेमशंकर रघुवंशी, हरदा-प्रमोद वर्मा सम्मान-आलोचना
12.श्रीमती मालती जोशी, पूना-रामचंद्र देशमुख सम्मान-लोक पर आधारित लेखन
13.श्री ए.के.शर्मा, दुर्ग- प्रो.शंकर तिवारी सम्मान-पुरातात्विक अनुसंधान या पुरातत्व लेखन
14.श्री देवेंद्र नारायण शुक्ल, अमेरिका-प्रवासी सम्मान-विदेश में रहकर हिन्दी में योगदान
15.श्री विनोदशंकर शुक्ल, रायपुर-समरथ गंवईहा सम्मान-व्यंग्य लेखन में उल्लेखनीय
16.श्री देवेद्र आर्य, गाजियाबाद व श्री विमल पाठक, भिलाई- विश्वम्भर नाथ सम्मान-छंद
17.श्री राष्ट्रबन्धु, कानपुर-मावजी चावडा सम्मान-बाल साहित्य लेखन, शोध, अनुसंधान
18.श्री सलीम अख्तर, गोंदिया-मुस्तफा हुसैन सम्मान-गजल विधा में योगदान
19.श्री अशोक अंजुम, अलीगढ-रजा हैदरी सम्मान-गजल लेखन
20.श्री डी.पी.खन्ना, पूर्व डीजीपी, भोपाल-राजकुमारी पटनायक सम्मान-भाषा सेवा
21.श्री कांतिकुमार जैन, सागर-हरि ठाकुर सम्मान-समग्र व्यक्तित्व एवं कृतित्व
22.डॉ.अर्जुन शतपथी, राऊरकेला-अनुवाद सम्मान-अनुवाद कार्य
23.श्री बालशौरि रेड्डी, चैन्नई-अहिन्दीभाषी सम्मान- गैर हिन्दीभाषी द्वारा हिन्दी सेवा
24.श्रीमती विद्या गुप्ता, दुर्ग-प्रथम कृति सम्मान-कवित विधा में पहली किताब
25.श्रीकृष्णकुमार त्रिवेदी, फतेहपुर-कृति सम्मान-महत्वपूर्ण पांडुलिपि
26.श्री सुधीर सक्सेना, भोपाल-सृजन-श्री सम्मान-पत्रकारिता
27.डॉ.बल्देव, वरिष्ठ आलोचक एवं कवि, छत्तीसगढ, षष्ठिपूर्ति सम्मान
हिन्दी लघुपत्रिकाओं के संपादकों से निवेदनः-
1. देश-विदेश के हिन्दी लघुपत्रिका के संपादकगण विभिन्न सत्रों के संवाद एवं हस्तक्षेप में वक्तव्य हेतु (स्वचयनित-सत्र)अपना नामांकन 26 जनवरी 2006 तक करा सकते हैं । उन्हें अपने वक्तव्य हेतु 15 मिनट का समय दिया जायेगा ।
2. संपादकगण इस अवसर पर प्रकाशित विशेष स्मारिका हेतु उपरोक्त विमर्श विषय के किसी भी कोण पर केंद्रित आलेख भेज सकते हैं । वे अपनी प्रतिभागिता हेतु अपने द्वारा चयनित सत्र के विषय पर अभिकेन्द्रित आलेख भी भेज सकते हैं ।
3. प्रतिभागी संपादकों को संस्था की ओर से प्रतीकात्मक सम्मान स्वरूप 500 रुपयों की महत्वपूर्ण कृतियाँ सहित उनकी पत्रकारिता में सेवा हेतु सम्मान पत्र दिया जावेगा ।
4. अंतरजाल में हिन्दी आनलाईन पत्रिकाओं के संपादकगण भी विमर्श सत्रों में उपरोक्तानुसार सादर आमंत्रित हैं ।
5. साहित्यकारगण भी अपना अपना विशेष आलेख या अन्य कोई रचना हमें भेज सकते हैं ।
6. अखिल भारतीय लघुपत्रिका प्रदर्शनी हेतु लघुपत्रिकाओं के संपादक अपनी पत्रिका के 4 विभिन्न अंक भेज सकते हैं या अपने साथ ला सकते हैं ।
7. प्रतिभागियों हेतु भोजन, स्वल्पाहार, आवास की व्यवस्था संस्था की ओर से की जायेगी ।
संपर्कः-
1.जयप्रकाश मानस, समारोह संयोजक, सृजन-सम्मान, माध्यमिक शिक्षा मंडल, आवासीय कॉलोनी, पेंशनवाडा, रायपुर, छत्तीसगढ 492001
2.http://www.srijansamman.blogspot.com/या http://www.jayprakashmanas.blogspot.com/पर संपादक या साहित्यकारगण अपनी सहमति पोस्ट कर सकते हैं ।
3. विस्तृत जानकारी हेतु कृपया E-mail:
rathjayprakash@gmail.com पर मेल भी भेज सकते हैं ।
अपील कर्ताः
1. संतोष रंजन, प्रदेश समन्वयक, सृजन-सम्मान, रायपुर, छत्तीसगढ
2. राम पटवा, प्रदेश महासचिव, सृजन-सम्मान, रायपुर, छत्तीसगढ
3. चेतन भारती, प्रदेश कोषाध्यक्ष, सृजन-सम्मान, रायपुर, छत्तीसगढ
4. डॉ. सुधीर शर्मा, प्रदेश संयोजक, सृजन-सम्मान, रायपुर, छत्तीसगढ
5. श्री संजीव ठाकुर, प्रादेशिक संगठन सचिव, सृजन, रायपुर, छत्तीसगढ

2 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

आपका साईट देखकर मन खिल उठा धन्यवाद

Basera ने कहा…

क्या आप इन 300 हिन्दी लघुपत्रिकाओं के वेबसाईट पते या फिर पोस्ट, टैलिफ़ोन वगैरह प्रकाशित कर सकते हैं। ताकि हम जैसे देश के बाहर बैठे लोगों को उनके बारे में जानकारी मिल सके। धन्यवाद।