3/05/2006

प्रवास में हिन्दी कविताः समाचार

प्रवासी रचनाकार मित्रो,
हमें यह बताते हुए सुखद अनुभव हो रहा है कि हमारी संस्था ‘सृजन-सम्मान’(छत्तीसगढ राज्य शासन द्वारा समर्थित) द्वारा समूचे संसार में फैले हिन्दी-कवियों की रचनाधर्मिता को परखने के लिए एक वृहत कविता संग्रह का प्रकाशन किया जा रहा है । यह मूलतः प्रवासी भारतीय या विदेश के हिन्दी कवियों द्वारा लिखी जा रही समकालीन कविताओं का संचयन होगा ।
हमारा आग्रह है कि आप अपनी 5 मौलिक कविताएँ हमें ई-मेल से संक्षिप्त परिचय एवं छायाचित्र के साथ 15 अप्रेल 2006 के पूर्व अवश्य प्रेषित कर सहयोग करें ।
अन्य विवरण निम्नानुसार हैः-
1. कविता यदि पूर्व प्रकाशित हो तो उसका संदर्भ यथा पत्र-पत्रिका, कृति बेबसाईट या ब्लाग का नाम, तिथि आदि अवश्य अंकित कर देवें ।
2. कवि का फोटो, श्वेत-श्याम होना चाहिए ।
3. प्रत्येक प्रतिभागी की 5 कविताओं में से 3 सर्वश्रेष्ठ कविता का चयन कर संग्रह में प्रकाशन किया जायेगा । प्रकाशित किताब को देश के महत्वपूर्ण रचनाकारों, समीक्षको, शोध संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों को वितरित की जायेगी ।
4. संग्रह की दो-दो प्रतियाँ प्रकाशनोपरांत प्रत्येक प्रतिभागी को निःशुल्क प्रेषित की जायेगी ।
5. कविताओं का अंतिम चयन हिन्दी के वरिष्ठ रचनाकार सुश्री पूर्णिमा बर्मन (सदस्य, संपादक मंडल, हिन्दी अंतरजाल पत्रिका, अभिव्यक्ति डॉट कॉम, संयुक्त अरब अमीरात), श्री रमेश दत्त दुबे (कवि, सागर), डॉ. श्रीराम परिहार (निबंधकार, खंडवा),श्री गिरीश पंकज (व्यंग्यकार, रायपुर), श्री राजेन्द्र मिश्र (आलोचक, रायपुर), डॉ. बल्देव (आलोचक, रायगढ़) श्री विजय देव (संपादक, अक्षरा, भोपाल) डॉ. चित्तरंजन कर (विभागाध्यक्ष, भाषाविज्ञान, रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर), श्री संतोष रंजन (गीतकार, रायपुर), श्री राम पटवा (लघुकथाकार, रायपुर), डॉ. सुधीर शर्मा (भाषाविद्, रायपुर) द्वारा किया जायेगा ।
इस संग्रह पर रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ, भारत के शोध छात्रों द्वारा विविध कोणों से शोधकार्य भी प्रस्तावित है । अतः रचनाओं की मौलिकता की जबाबदेही स्वयं रचनाकार की होगी ।
परिचय-विवरण निम्नानुसार ही प्रेषित किया जायः
(अ) नाम
(आ) पिता या पति का नाम
(इ) जन्म-तिथि व स्थान
(ई) शिक्षा
(उ) लेखन की मुख्य विधा एवं प्रकाशित रचनाओं का विवरण
(ऊ) प्रकाशित संग्रह का विवरण
(ऋ) पुरस्कार या सम्मान का नाम व विवरण
(ऌ) हिन्दी भाषा या साहित्य पर किये गये शोध कार्य का संक्षिप्त विवरण
(ऍ) विदेश में प्रवास की अवधि (मात्र प्रवासी भारतीयों हेतु)
(ऎ) विदेश में किसी हिन्दी संस्था से संबद्धता हो तो विवरण
(ए) भारत में पूर्व निवास का पता (यदि हो तो)
(ऐ) वर्तमान पता
(ऑ) ई-मेल-
(ऒ) टेलीफोन-
(ओ) ब्लाग या निजी बेबसाईट का यू.आर.एल.
प्रविष्टियाँ जयप्रकाश मानस, संयोजक, (विश्व कविता संचयन), सृजन-सम्मान, एफ-3, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, आवासीय कॉलोनी, रायपुर, छ.ग. के पते पर
या
srijangatha at gmail.com पर भेज सकते हैं ।
प्रवासी मित्रों से निवेदन है कि कृपया चित-परिचित गैर भारतीय रचनाकारों से भी उनकी हिन्दी कविता भिजवाने में मदद करें । कृपया अनुवाद न भिजवायें । संस्था आपके उदार सहयोग हेतु आभारी रहेगी ।


संयोजक
सृजन-सम्मान

कोई टिप्पणी नहीं: